Narcotics Control Bureau ने देश भर में डार्क वेब के जरिए खरीदे-बेचे जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मीडिया की माने तो, NCB ने बताया कि दो दशक की सबसे बड़ी LSD की खेप को बरामद किया गया है। इस छापेमारी के दौरान एजेंसी ने 6 लोगों को भी गिरफ्तार भी किया है
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने देश भर में ‘डार्क वेब’ के जरिए संचालित किए जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने और एलएसडी की अब तक की ‘सबसे बड़ी खेप’ जब्त करने का दावा किया है। एजेंसी ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, दो मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और 15,000 LSD ड्रग जब्त किया है, जो व्यावसायिक मात्रा से 2.5 हजार अधिक है। इस दवा की व्यावसायिक मात्रा .1 ग्राम है।’ अधिकारी ने बताया LSD ड्रग्स एक सिंथेटिक दवा है, जो कि बेहद खतरनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 2 दशकों में ड्रग्स की यह सबसे बड़ी जब्ती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें