NCB ने मुंबई में बरामद किया नीदरलैंड से आया ड्रग्स

0
92

NCB के मुंबई ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मीडिया की माने तो, NCB ने इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग का बड़ा खुलासा किया है। मुंबई के एक विदेशी पोस्ट ऑफिस से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है। NCB ने पार्सल खेप से 996 ग्राम एमडीएमए की कुल लगभग 2000 गोलियां जब्त की हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एफपीओ-मुंबई से एक संदिग्ध पार्सल को लेकर जानकारी मिली थी, वहां पहुंच कर जब उसे खोला तो गुलाबी, पीले और हरे रंग की कुल लगभग 2000 गोलियां मिलीं। जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि एमडीएमए ड्रग्स है, जिसका वजन कुल 996 ग्राम था। जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ बताई जा रही है। NCB ने रिसीवर का पता लगाने के लिए एक जांच शुरू की, जिसके लिए हर संभव प्रयास किए गए। NCB ने रिसीवर, जॉन संडे नाम के एक अफ्रीकी नागरिक की पहचान नालासोपारा में कर ली। इसके बाद अधिकारियों की एक टीम ने एक जाल बिछाया और जगह पर उसकी उपस्थिति की पुष्टि होने के तुरंत बाद उसे पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने जब घर की तलाशी ली तो  उसकी जाली तस्वीर वाला एक फर्जी भारतीय पासपोर्ट बरामद हुआ।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here