अजित पवार के महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य में जगह-जगह लगे पोस्टर के बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने मुंबई में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में कहा कि अब रोटी घुमाने का वक्त आ गया है इसलिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की जरूरत है। शरद पवार के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में एनसीपी में बड़ा फेरबदल हो सकता है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एनसीपी को लेकर बड़ा बयान दिया है। पवार ने कहा, रोटी घुमाने का वक्त आ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब देरी से काम नहीं चलेगा। मुंबई में युवा कांग्रेस की ओर से युवा मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शरद पवार ने यह बयान उस वक्त कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए दिया था। एबीपी माझा में छपी खबर के अनुसार, शरद पवार ने पार्टी संगठन में बदलाव के संकेत दिए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें