राजकोट में हो रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा 131 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। रोहित के रूप में भारत को चौथा झटका लगा है। रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की और भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। राजकोट में तीन विकेट जल्दी खोने के बाद भारत की अच्छी वापसी की है। रवींद्र जडेजा और सरफराज क्रीज पर हैं। सरफराज ने करियर की पहली ही पारी में 48 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर करियर का शानदार आगाज किया है।
सरफराज खान ने धमाकेदार अंदाज में अपना टेस्ट डेब्यू किया है। तूफानी अंदाज में खेलते हुए सरफराज ने अपने चयन को सही साबित कर दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरफराज खान ने शानदार डेब्यू किया है। उन्होंने डेब्यू पारी में ही अर्धशतक जड़ा। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 48 गेंद खेली। सरफराज इस पारी को शतक में बदलना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा शतक के करीब हैं। वह 96 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर चार विकेट पर 310 रन है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें