बेंगलुरु में जहां 17 जुलाई से एक तरफ विपक्षी एकता की बैठक हो रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी आज शाम 4 बजे दिल्ली में NDA में शामिल दलों की मीटिंग बुलाई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, NDA की 38 पार्टियों में से 13 पार्टियां ऐसी हैं, जिनकी लोकसभा में एक भी सीट नहीं है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को दावा किया कि NDA की मीटिंग में 38 पार्टियां शामिल होंगी। यह विपक्ष की बैठक में शामिल पार्टियों की संख्या से 12 ज्यादा है। बीते कुछ सालों में NDA के पुराने सहयोगी दल अलग हुए हैं। इनमें कर्नाटक में जनता दल, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना शामिल है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए बेंगलुरु में चल रही बैठक के जवाब में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की आज अहम बैठक होगी। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि हमारे 38 सहयोगियों ने मंगलवार को होने वाली NDA बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें