मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 18वीं लोकसभा के सत्र के दौरान सोमवार को दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बीच लोकसभा में राहुल गांधी के बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। उधर राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे के बयाने के बाद सत्ता पक्ष ने खूब हंगामा काटा। आज भी दोनों सदनों में हंगामा होने की संभावना है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं।
धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सोमवार को लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा शुरू हुई जो आज भी जारी रहेगी। सूत्रों के मुताबिक, चर्चा मंगलवार शाम को पूरी होने की संभावना है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे। इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने नीट परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे पर पर चर्चा की अपील की। इससे पहले शुक्रवार को भी नीट परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी।
मीडिया की माने तो, आज सुबह हुई एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को हिदायत दी कि वे मीडिया में बेवजह बयानबाजी न करें। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में पूरा समय दे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने नए सांसदों से कहा कि कई लोग उनके साथ आने की कोशिश करेंगे। ऐसे लोगों को वेरिफ़िकेशन के बाद ही अपने साथ लायें या उनसे संपर्क रखें।
बता दें कि, एनडीए की बैठक के बारे में संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि मंगलवार को NDA की पहली बैठक हुई। जिसमें पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। बैठक में एनडीए को पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे ले जानें का लक्ष्य रखा गया। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सांसदों का मार्गदर्शन किया। पीएम मोदी ने ने कहा कि सभी सांसद सदन में देश सेवा के लिए आए हैं हर एनडीए सांसद को देश को ऊपर रख कर काम करना है। इसके साथ ही पीएम ने सांसदों को आचरण को ठीक रखें अपने अपने क्षेत्र के विकास के मुद्दों को आगे रखने की बात कही। इसके साथ ही सांसदों से कहा गया कि सभी सांसद अपने एक्सपर्टाइज के विषय पर बोलें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें