मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। वहीं राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें उनसे मुलाकात करके काफी प्रसन्नता हुई है। बता दें कि कुछ दिन पहले नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शिरकत की थी। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि नियमित बातचीत मित्रता और सहयोग की स्थायी भावना को दर्शाती है, जो 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की यात्रा से शुरू हुई थी। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने इस बैठक के दौरान आर्थिक संबंधों, विकास साझेदारी, रक्षा सहयोग, ऊर्जा सुरक्षा और कनेक्टिविटी सहित सभी क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति को यह जानकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश ने महत्वपूर्ण आर्थिक प्रगति की है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत और बांग्लादेश कई क्षेत्रों में अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और नए क्षेत्रों में भी प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास भी व्यक्त किया कि यह भारत-बांग्लादेश संबंधों के भविष्य की दिशा तय करेगा। 9 जून को केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 21 से 22 जून तक भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। वहीं इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने द्विपक्षीय बैठक भी की। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश और भारत के बीच मजबूत और तेज होते संबंधों पर खुशी जताई। ये चर्चा दोनों पड़ोसी देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोगी जुड़ाव को गहरा करने पर केंद्रित थी। अपनी मौजूदा यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति, सुरक्षा, व्यापार, संपर्क, आम नदियों से जल-बंटवारे, बिजली और ऊर्जा के साथ-साथ क्षेत्रीय और बहुपक्षीय सहयोग को शामिल करते हुए उत्पादक चर्चा की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें