New Year 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया हवन तो गुजरात के मुख्यमंत्री पहुंचे सूर्य नमस्कार करने

0
85
New Year 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया हवन तो गुजरात के मुख्यमंत्री पहुंचे सूर्य नमस्कार करने
Image Source : socialmedia twitter,ani

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज नए साल का पहला दिन है और इस दिन को हर कोई खास बनाना चाहता है। आम आदमी से लेकर खास आदमी तक, सभी इसे अलग अंदाज में मना रहे हैं। साल के पहले दिन की शुरुआत सभी पूजा-अर्चना से करना चाहते हैं. इस वजह से मंदिरों में आज काफी भीड़ देखने को मिल रही है। कई राज्यों के सीएम, बड़े नेता, राज्यपाल और उप-राज्यपाल भी मंदिरों में जा रहे हैं।

आप को बता दे , यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (01 जनवरी) की सुबह गोरखपुर पहुंचकर गोरखनाथ मंदिर में यज्ञ और रुद्राभिषेक किया। उनकी पूजा काफी देर तक चलती रही. पूजा के बाद योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के तहत आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। वहीं, यूपी में काशी विश्वनाथ मंदिर और इलाहाबाद में गंगा आरती के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

जानकारी के लिए बता दें कि, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने साल 2024 की पहली सुबह मोढेरा सूर्य मंदिर में सूर्यनमस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मोढेरा सूर्य मंदिर में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, “हम आज सर्वाधिक लोगों के एक साथ सूर्य नमस्कार करने का गिनीज रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यहां आज 4000 से अधिक लोगों ने सूर्य नमस्कार में हिस्सा लिया है।”

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की एलजी डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने सोमवार सुबह 2024 के पहले दिन तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने सोमवार सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

जानकारी के लिए बता दें कि, वैसे तो हर शहर के हर मंदिर में लोग सुबह से जुटने लगे थे, लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ की बात करें तो जम्मू में वैष्णोदेवी मंदिर, मुंबई में सिद्धि विनायक मंदिर, मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, शिरडी में साईं मंदिर, दिल्ली में छतरपुर और कालकाजी मंदिर और मथुरा में श्री बांके बिहार मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here