सान्या मल्होत्रा पिछले कुछ समय से अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म ‘मिसेज’ को लेकर चर्चा में हैं। यह मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की रीमेक है, जो सुपरहिट साबित हुई। यह फिल्म 15 जनवरी, 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। मीडिया की माने तो, हाल ही में इस फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल, 2024 में हुआ था, जहां सान्या को ‘मिसेज’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। निर्माताओं ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है।
जानकारी के अनुसार, ‘मिसेज’ का निर्देशन आरती कादव ने किया है, जिन्होंने नेटफ्लिक्स की फीचर फिल्म ‘कार्गो’ के साथ एक निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की थी। पम्मी बावेजा, हरमन बावेजा और ज्योतिदेश पांडे इस फिल्म के निर्माता हैं। निशांत दहिया और कंवलजीत सिंह जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा है। न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के अलावा ‘मिसेज’ का प्रीमियर अब तक पाम स्प्रिंग्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, हवाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है।
Congratulations to the incredibly talented @sanyamalhotra07 on winning the Best Actress Award at the prestigious New York Indian Film Festival for the film Mrs.! 🌟👏
Produced by #JyotiDeshpandeProduced by #PammiBaweja & #HarmanBaweja
Cast @sanyamalhotra07 #NishantDahiya… pic.twitter.com/aindfwT56g— Jio Studios (@jiostudios) June 3, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



