राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस महीने की दस तारीख को वायु प्रदूषण की खतरनाक स्थिति के बारे में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों से जानकारी ली। आयोग ने एक विज्ञाप्ति में कहा कि किसान मजबूरी में पराली जला रहे है। राज्य सरकारों द्वारा किसानों को फसल कटाई की मशीनें उपलब्ध कराई जानी चाहिए ताकि पराली की समस्या से छुटकारा मिल सके। आयोग ने कहा कि सरकारों की विफलता के कारण ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाए हो रही है।
मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी। आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों को व्यक्तिगत या वर्चुअली उपस्थिति रहने को कहा है। आयोग ने आज हुई सुनवाई के दौरान उठे मुद्दों पर मुख्य सचिवों से चार दिन के भीतर जवाब देने को भी कहा है।
News & Image Source: newsonair
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें