आतंकवादी-गैंगस्टर-मादक पदार्थ गठजोड़ पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पंजाब और हरियाणा पुलिस के साथ बुधवार को ‘ऑपरेशन ध्वस्त’ के तहत नौ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 324 स्थानों पर छापेमारी की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में दिन भर की छापेमारी के दौरान हथियार और कारतूस, आपत्तिजनक सामग्री और करीबन 39 लाख रुपये जब्त किए गए।
मीडिया सूत्रों की माने तो, NIA ने गैंगस्टर-ड्रग्स तस्करों के गठजोड़ पर करारा प्रहार करते हुए ऑपरेशन ध्वस्त के तहत देश के 8 राज्यों में 324 जगहों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में आपत्तिजनक सामग्री के अलावा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। छापे में एनआई ने पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस के साथ ही संबंधित राज्यों की पुलिस का भी सहयोग लिया। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में चलाए गए ऑपरेशन ध्वस्त के दौरान कई संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें