मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नॉइज ने कुछ दिन पहले ही ColorFit Pulse 4 स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। अब घरेलू कंपनी एक और शानदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच लेकर आई है। इसे Max वर्जन के तौर पर पेश किया है। इसका नाम ColorFit Pulse 4 Max है। इसमें पहली वॉच की तुलना में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टवॉच AI बेस्ड वॉच फेस बनाने के लिए AI Create से लैस है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट, IP68 रेटिंग, 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ और कई खास स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। लेटेस्ट लॉन्च नॉइज कलरफिट पल्स 4 मैक्स 2,499 रुपये में लाई गई है। इसे ग्राहक 299 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। स्मार्टवॉच कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। इसे काल्म सिल्वर लिंक, ब्लू और ब्लैक लिंक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का एमोलेड स्क्वैरिश ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है, जो Noise ColorFit Pulse 4 के 1.85 इंच डिस्प्ले से बड़ा है। इसमें एक फंक्शनल क्राउन और 100 से ज्यादा वॉच फेस भी हैं। वॉच यूजर्स को AI Create के जरिए AI-आधारित वॉच फेस बनाने की सुविधा देती है। इसमें AI सर्च फीचर भी है, जो यूजर्स को स्मार्टवॉच के डिस्प्ले को छुए बिना सेकंड के भीतर अपने सवालों के जवाब सर्च करने की सुविधा देता है। स्मार्टवॉच TruSync फीचर और ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी से लैस है, जो बेहतर ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा देता है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को 10 कॉन्टैक्ट तक सेव करने और हाल ही में की गई कॉल एक्सेस करने की सुविधा देती है। स्मार्टवॉच में कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी शामिल हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रैस मॉनिटर, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन) और Noise Health Suite की मदद से बहुत कुछ किया जा सकता है। इसमें 100+ स्पोर्ट मोड दिए गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें