मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूक्रेन के साथ जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में उत्तर कोरिया (डीपीआरके) का दौरा किया। इस दौरान उनकी उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग के साथ मुलाकात काफी चर्चाओं में रही। खास बाद यह रही कि इस दौरान पुतिन ने किम को दोस्ती के प्रतीक के रूप में एक लिमोजिन ऑरस सीनेट का खास तोहफा दिया। इस कार को रूसी रॉल्स रायल के नाम से भी जाना जाता है। दोनों नेताओं ने इस लग्जरी कार में टेस्ट ड्राइव भी की। वहीं, बदले में किम ने पुतिन को स्थानीय नस्ल के पुंगसान कुत्तों का एक जोड़ा दिया। इस दौरान उन्होंने घुड़सवारी भी की। उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी चैनल पर प्रसारित वीडियो में किम और पुतिन को कुत्तों के साथ देखा गया। ये दोनों कुत्ते लाल रस्सी से गुलाब के फूलों की एक बाड़ में बंधे थे। इसी दौरान किम ने एक घोड़े को गाजर खिलाया। जबकि पुतिन जानवर का सिर हाथ से थपथपाया। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले, रूसी सरकारी टीवी पर जारी एक वीडियो में पुतिन को काले रंग की शानदार ऑरस को चलाते हुए दिखाया गया है। यह राष्ट्रपति की आधिकारिक कार भी है। वीडियो में उनके साथ बगल वाली सीट में किम जोंग उन बैठे थे। पुतिन ने फरवरी में किम को अपनी पहली ऑरल लिमोजिन तोहफे में दी थी। किम के पास इस कंपनी की दो गाड़ियां हैं। इस लग्जरी कार के तीन संस्करण हैं- स्टैंडर्ड सीनेट, सीनेट लॉन्ग और सीनेट लिमोसिन। यह कार पूरी तरह से बख्तरबंद है। इसमें हाइब्रिड 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन लगा है। जो 598 एचपी और 880 एनएम का पीक टॉर्क देता है। कभों के मुताबिक इस कार का दाम करोड़ों में है। इस कार को साल 2018 में लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी कीमत 1.6 लाख डॉलर (1.32 करोड़ रुपये) थी। साल 2021 में इसकी कीमत 3 लाख डॉलर (2.40 करोड़ रुपये) हो गई। बताया जा रहा है कि 2024 में अब तक रूस में इसके 40 मॉडल की बिक्री हो चुकी है। हालांकि, साल 2022 में इस कंपनी की सिर्फ 31 कारों की ही बिक्री हो पाई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें