Nothing Phone (2a) स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

0
82

यूनीक स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर कंपनी नथिंग ने अपने फोन 2ए को नए अवतार में लॉन्च किया है। मोबाइल की एंट्री Nothing Phone (2a) Special Edition नाम से भारत सहित ग्लोबल मार्केट में की गई है। कंपनी ने इसमें मिक्स कलर का उपयोग करते हुए और भी अलग बनाने का प्रयास किया है। 

Nothing Phone (2a) Special Edition के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: नथिंग फोन (2ए) स्पेशल एडिशन में भी पूर्व में आए मॉडल्स की तरह 6.7-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
  • प्रोसेसर: मोबाइल में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट मौजूद है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Nothing Phone (2a) की तरह OIS + EIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
  • बैटरी: नथिंग फोन (2ए) में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • ओएस: नथिंग फोन (2ए) स्पेशल एडिशन एंड्रॉइड 14 आधारित नथिंग ओएस 2.5 पर काम करेगा। इसके साथ 3 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी दिए जाएंगे।

Nothing Phone (2a) Special Edition की कीमत

  • नथिंग फोन (2ए) स्पेशल एडिशन 12GB+256GB स्टोरेज विकल्प में आता है।
  • मोबाइल की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। यह 5 जून से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा।
  • ऑफर्स के तहत ब्रांड चुनिंदा कार्ड ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये की छूट भी देगा।

Nothing Phone (2a) Special Edition में क्या है अलग

  • कंपनी का कहना है कि नया Nothing Phone (2a) Special Edition प्राइमरी कलर्स जैसे रेड, येलो और ब्लू के साथ आया है। यह नथिंग की ब्रांड आइडेंटिटी में उनके स्थान को दर्शाता है।
  • नए स्मार्टफोन में पहली बार तीनों कलर का इस्तेमाल हुआ है जिसमें नथिंग ऑडियो प्रोडक्ट्स से रेड, ईयर (ए) से येलो और पिछले महीने लॉन्च किए गए फोन (2ए) का ब्लू शामिल है।
  • आप नीचे इमेज में देख सकते हैं कि पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर ब्लू एक्सेंट है। इसके साथ रियर पैनल पर रेड और येलो कलर दिख रहा है। इसके अलावा रंग को छोड़कर फोन का डिजाइन और अन्य स्पेसिफिकेशन पहले जैसे ही हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here