Nykaa में एक साथ 5 बड़े इस्तीफे

0
269

शेयर बाजार में धाकड़ एंट्री लेने वाले ब्यूटी स्टार्टअप के निवेशकों के लिए अब तक का सफर किसी भी नजर से खूबसूरत नहीं रहा है। लगातार मुश्किलें झेल रही कंपनी को एक और तगड़ा झटका लगा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Nykaa के 5 वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। ज्ञात हो कि, नायका ने शेयर बाजार में 2021 में एंट्री ली थी। तब कंपनी का 1125 रुपये का शेयर 83 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 2054 पर लिस्ट हुआ था। यह शेयर गिरते गिरते 137 रुपये पर आ गया। इस मामले से अवगत दो लोगों ने बताया कि इस्तीफा देने वालों में सुपरस्टोर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ), मुख्य व्यापार अधिकारी और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी भी शामिल हैं।

मीडिया सूत्रों की माने तो, फाल्गुनी नायर के ब्यूटी स्टार्टअप नायका को कौन नहीं जानता। साल 2021 में आए इस कंपनी के IPO ने धूम मचा दी थी। यह साल का सबसे सफल आईपीओ रहा था। नायका का आईपीओ 83 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। 1125 रुपये आईपीओ में शेयर का प्राइस था और शेयर 2054 रुपये पर लिस्ट हुआ था। इस शेयर ने कुछ ही दिनों में निवशकों का पैसा डबल कर दिया था। लेकिन अब इस शेयर की बुरी हालत है। यह शेयर गिरते-गिरते 137 रुपये पर आ गया है। हालात यह है कि कंपनी में एक के बाद एक बड़े अधिकारी इस्तीफे दे रहे हैं। इस साल अब तक कंपनी की लीडरशिप टीम के 5 अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here