मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को बारिश के चलते रद्द हो गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे कि बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। अंत में मुकाबले को आधिकारिक तौर पर रद्द करने की घोषणा की गई। सीरीज का आखिरी टी-20 रविवार को खेला जाएगा।
जानकारी के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही शोरफुल इस्लाम ने फिन एलन (2) को पवेलियन भेजा। इसके बाद टिम सीफर्ट और डेरिल मिचेल ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 8वें ओवर में तंजीम हसन साकिब ने सीफर्ट का विकेट चटकाया। उन्होंने 23 गेंदों पर 43 रन बनाए। मिचेल 24 गेंदों पर 18 और ग्लेन फिलिप्स 14 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें