न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज न्यूजीलैंड के नेल्सन के सैक्सटॉन ओवल में खेला गया। इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत लिया और साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ज्ञात हो कि सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 44 रन से हराया था।
दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.5 ओवर में 291 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 169 रनों की शानदार पारी खेली। सौम्य सरकार ने अपनी 169 रनों की पारी में 151 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और 2 छक्के लगाए। न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओ’रूर्के और जैकब डफी ने 3-3 विकेट लिए।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 46.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए यंग ने 94 गेंद का सामना किया और 89 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। यंग के अलावा न्यूजीलैंड के एक और बल्लेबाज हेनरी निकोल्स शतक बनाने से चूक गए। निकोल्स ने 99 गेंद का सामना किया और 95 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला। रचिन रविंद्र ने भी 45 रनों का योगदान दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



