सीमित ओवरों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम को दौरे की शुरुआत हार से करनी पड़ी है। यहां 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में उसे 44 रन से हार का सामना करना पड़ा, जबकि बारिश से प्रभावित इस मैच को छोटा कर 30-30 ओवरों का किया गया था।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने विल यंग की शतकीय पारी की बदौलत 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 239 रन लगाए। विल यंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों पर 105 रन की दमदार पारी खेली। टॉम लाथन ने 92 रन का योगदान दिया। जबकि मार्क चैपमैन ने 11 गेंद दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाए।
बारिश के कारण डकवर्थ लुईस पद्धति से बांग्लादेश को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन मेहमान टीम 30 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए अनामुल हक ने 39 गेंद में 43 रन और अफीफ हुसैन ने 28 गेंद में 38 रन बनाए। जबकि मेहंदी हसन मिराज ने 21 गेंदों पर 28 रन जड़े। हालांकि, टीम को जीत दिलाने के लिए यह काफी साबित नहीं हुआ। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज जोश क्लार्कसन ने पदार्पण में 24 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा एडम मिल्ने और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें