मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे क्रिकेट मैचों की सीरीज रविवार (17 दिसंबर) से शुरू होने जा रही है। इससे पूर्व हाल ही में दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश की सरजमीं पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। वह सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। अनुभवी केन विलियमसन को सीरीज के लिए आराम दिया गया है और उनकी जगह टॉम लैथम टीम की कमान संभालेंगे। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 17 दिसंबर (रविवार) को दुनेदिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार तड़के 3:30 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।
न्यूजीलैंड की संभावित टीम : फिन एलन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), मार्क चैपमैन, टॉम ब्लंडेल, रचिन रवींद्र, एडम मिल्ने, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स, विलियम ओ’रूर्के, जोश क्लार्कसन।
बांग्लादेश की संभावित टीम : तंज़ीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, एनामुल हक, रिशाद हुसैन, रकीबुल हसन, अफीफ हुसैन।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें