मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिन एलन के ताबड़तोड़ शतक से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 45 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही मेजबान न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी ले ली है।
मीडिया की माने तो, न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 224 रन बनाए। इस दौरान फिन एलन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए। एलन की इस पारी में 5 चौके और 16 छक्के शामिल रहे। सेईफर्ट ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए। इस दौरान पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 2 विकेट लिए। हालांकि वे सबसे ज्यादा महंगे भी साबित हुए। रउफ ने 4 ओवरों में 60 रन लुटा दिए। न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 179 रन ही बना सकी। उसके लिए बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया। मोहम्मद रिजवान ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए। फखर जमान ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए। नवाज ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद पांचवां और आखिरी मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें