पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कीवी टीम को 4 रन से जीत मिली है। मीडिया की माने तो, इसी के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे।जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 174 रन ही बना पाई।
सूत्रों के अनुसार, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में पाक टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड के लिए ओपनर टिम रॉबिन्सन (51) ने अर्धशतक लगाया। राइट आर्म पेसर विलियम ओ’रूर्के ने तीन विकेट लिए। ओ’रूर्के को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए।
वहीं, 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान (PAK vs NZ) की टीम 8 विकेट पर 174 रन ही बना सकी। उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। पाक ने कप्तान बाबर आजम का विकेट 13 के कुल स्कोर पर गंवा दिया। बाबर 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए। युवा ओपनर सैम अयूब ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए। विकेटकीपर उसामा मीर ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए वहीं शादाब खान ने 8 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली। इफ्तिखार अहमद ने 23 रन बनाने के लिए 20 गेंद का सहारा लिया वहीं फखर जमां 61 रन बनाकर आउट हुए। फखर ने 45 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़े। अब्बास अफरीदी एक रन बनाकर रनआउट हुए। उसामा मीर 5 रन बनाकर आउट हुए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें