न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला कल यानी 21 जनवरी को खेला जाएगा। हेगली ओवल स्टेडियम न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। यह मुकाबला मेजबान और मेहमान टीम दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। मेजबाज न्यूजीलैंड सीरीज पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम सीरीज में अपना जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पाक टीम सीरीज में अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है। चौथे मुकाबले में पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद भी टीम जीत नहीं पाई। पाक टीम अब नई रणनीति के साथ मैदान पर खेलने उतरेगी। बता दें कि पांच टी20 मैचों की सीरीज पर न्यूजीलैंड ने 4-0 से कब्जा जमा लिया है।
दोनों टीमें
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, चाड बोवेस, बेन सियर्स।
पाकिस्तान टीम: सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, जमान खान, उसामा मीर, अबरार अहमद, आजम खान, अब्बास अफरीदी, हसीबुल्लाह खान, आमेर जमाल।
Image source: Image source
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें