NZ vs PAK T20: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच चौथा टी20 मुकाबला आज

0
90

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज 19 जनवरी को खेला जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह 11:40 बजे से हेगली ओवल, क्राइस्टचर्च में खेलने उतरेंगी। बता दें कि सीरीज में अभी तक तीन मुकाबले खेले गए हैं, इन तीनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है।

आपको बता दे न्यूजीलैंड इस सीरीज में 3-0 से आगे है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 46 रनों से हराया था, दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 45 रनों से हार झेलना पड़ा। पाकिस्तान की टीम चौथा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगा। तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज में अपना जलवा बरकरार रखना चाहेगी।

दोनों टीमों की स्क्वाड

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, जमान खान, अब्बास अफरीदी, आमेर जमाल, उसामा मीर, अबरार अहमद, साहिबजादा फरहान, हसीबुल्लाह खान

न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, विल यंग

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here