न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स की अर्धशकीय पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को कल खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में 2 विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 280 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 48.1 ओवर में 8 विकेट पर 281 रन बनाकर मैच को जीता और सीरीज अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 53 रन बनाए जबकि प्लेयर ऑफ द मैच ग्लेन फिलिप्स ने 42 गेंदों में नाबाद 63 रन की मैच विनिंग पारी खेली। ज्ञात हो कि साल 1969 के बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तानी धरती पर कोई सीरीज (तीनों फॉर्मेट को मिलाकर) जीतने में कामयाब रही है। जानकारी के लिए बता दे कि सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हार का समाना करना पड़ा था जबकि दूसरा मैच न्यूजीलैंड ने 79 रन से जीता था।
Image source : Twitter @ICC
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #NZvsPAK #ODISeries #CricketNews
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें