NZ VS SA 1st Test: न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कल

0
98

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 04 फरवरी से खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में मजबूत स्थिति बनाए रखने के लिए दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक सीरीज की उम्मीद है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 47 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड टीम को सिर्फ 5 मैच में जीत मिली है, जबकि 26 मैच दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीम के बीच 16 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। न्यूजीलैंड की सरजमीं पर अब तक 22 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 9 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं और सिर्फ 2 मुकाबलों में कीवी टीम को जीत मिली है।

जानकारी के अनुसार, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 4 फरवरी (रविवार) से बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे से अमेजन प्राइम टीवी पर लाइव देखा जा सकता है।

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

न्यूजीलैंड: टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के (केवल दूसरा टेस्ट), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल युवा।

साउथ अफ्रीका: नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, रुआन डे स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, डुआने ओलिवर, डेन पैटर्सन, कीगन पीटरसन, डेन पिड्ट, रेनार्ड वान टोन्डर, शॉन वॉन बर्ग, खाया ज़ोंडो , एडवर्ड मूर।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here