मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगनुई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 45 रनों से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जैकब डफी। डफी ने चार विकेट लेकर श्रीलंका का रन बनाना मुश्किल कर दिया। बाकी गेंदबाजों ने भी उनका साथ दिया। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने 187 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवरों में 141 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए डफी के अलावा मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर ने दो-दो विकेट लिए। जैकरी फाउलक्स और मिचेल ब्रेसवेल को एक-एक सफलता मिली। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 48 रन कुसल परेरा ने बनाए। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम का मध्य क्रम और निचला क्रम तो बुरी तरह से ढह गया। श्रीलंका के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के अंक में पहुंच सके।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हालांकि, श्रीलंका को सधी हुई शुरुआत मिली थी। पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए चार ओवरों में 32 रन जोड़ लिए। पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल सैंटनर ने मेंडिस को आउट कर दिया। वह 10 रन ही बना पाए। डफी ने निसंका को पवेलियन की राह दिखाई। वह 28 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे। कामिंडु मेंडिस के रूप में श्रीलंका को तीसरा झटका लगा। वह सात रन ही बना सके। यहां से श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई। डफी ने अर्धशतक से दो रन दूर कुसल परेरा को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 35 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। डफी ने परेरा को बोल्ड किया। कप्तान चरिथा असालंका 20 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए। उनका विकेट 135 के कुल स्कोर पर गिरा। यहां से फिर श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई। छह रनों के भीतर श्रीलंका ने अपने चार विकेट खो दिए और मैच हार गई। इससे पहले, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने संयुक्त रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, उसे शुरुआत अच्छी नहीं मिली थी। नुवान तुषारा ने रचिन रवींद्र को एक रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद टिम रोबिन्सन और मार्क चैपमैन ने तूफानी बल्लेबाजी की। रोबिन्सन 82 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्हें वानिंदु हसारंगा ने आउट किया। इस बल्लेबाज ने 34 गेंदों पर 41 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। 116 के कुल स्कोर पर मार्क चैपमैन की पारी को हसारंगा ने समाप्त कर दिया। चैपमैन 29 गेंदों पर 42 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के मारे। इन दोनों के बाद ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी अंदाज दिखाया, हालांकि वह ज्यादा देर टिक नहीं सके। 16 गेंदों पर 23 रन बनाने के बाद फिलिप्स पथीराना का शिकार बने। डेरिल मिचेल 18 रन ही बना सके। मिचेल हे ने अंत में तूफानी पारी खेली। उन्होंने 215.78 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मिचेल ने 19 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें