NZ vs WI टी-20 सीरीज : चौथा टी-20 मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, न्‍यूजीलैंड की सीरीज में बढ़त बरकरार

0
22
NZ vs WI टी-20 सीरीज : चौथा टी-20 मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, न्‍यूजीलैंड की सीरीज में बढ़त बरकरार

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्‍यूजीलैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच सोमवार को नेलसन में चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मुकाबले में कुल 39 गेंदें फेंकी जा सकी। न्‍यूजीलैंड ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बरकरार रखी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच गुरुवार को डुनेडिन में खेला जाएगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बता दें कि चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में मेजबान टीम के कप्‍तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिमी नीशम ने पावरप्‍ले के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर एलिक एथांजे (21) को डैरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराकर वेस्‍टइंडीज को पहला झटका दिया। वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 6.3 ओवर में 38/1 था, जब बारिश शुरू हुई और इसके बाद मुकाबला आगे नहीं खेला जा सका। विंडीज के ओपनर आमिर जांगू (12*) और कप्‍तान शाई होप (3*) नॉटआउट रहे। कीवी टीम ने अपने पांच गेंदबाजों को आजमाया, जिसमें से जिमी नीशम विकेट लेने में सफल रहे। याद दिला दें कि मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत वेस्‍टइंडीज ने 7 रन से मुकाबला जीतकर की थी। हालांकि, न्‍यूजीलैंड ने अपनी गलतियों से सबक लिया और दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 3 रन के करीबी अंतर से जीता। इसके बाद मेजबान टीम ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्‍टइंडीज को 9 रन से मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। बता दें कि न्‍यूजीलैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमें तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में आपस में भिड़ेगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here