NZ vs WI टेस्ट सीरीज : न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच रहा ड्रॉ, जस्टिन ग्रीव्स का दोहरा शतक

0
36
NZ vs WI टेस्ट सीरीज : न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच रहा ड्रॉ, जस्टिन ग्रीव्स का दोहरा शतक
Image Source : @ICC

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले मुकाबले में कीवी टीम ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 531 रन का टारगेट दिया था। ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम आसानी से ये मैच जीत लेगी, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इसे नाकाम कर दिया। 6 दिसंबर (शनिवार) को पांचवें और आखिरी दिन का खेल खत्म हुआ, उस समय वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 6 विकेट पर 457 रन था। टीम मैच जीतने से सिर्फ 74 रन पीछे रह गई। शनिवार को वेस्टइंडीज ने 212/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाए और 245 रन बनाए। लेकिन इस स्कोर तक मैच ड्रॉ हो गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 417/4 से आगे बढ़ाते हुए 14 ओवर में 49 रन बनाए और 466/8 पर पारी घोषित कर दी। इस तरह वेस्टइंडीज को 531 रन का बड़ा टारगेट मिला। मंगलवार को पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 231 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज 167 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में न्यूजीलैंड को पहली पारी में 64 रन की लीड मिली थी। प्लेयर ऑफ द मैच रहे जस्टिन ग्रीव्स ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 388 गेंदों पर नाबाद 202 रन बनाए। इसमें 19 चौके शामिल रहे। तेज गेंदबाज केमार रोच ने 233 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। ग्रीव्स और रोच के बीच सातवें विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले ग्रीव्स ने शाई होप के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 196 रन की पार्टनरशिप की थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here