OLA अब फ्री में बदल रही है इलेक्ट्रिक स्कूटर का ये पार्ट, जानिए कैसे करें अप्वाइनमेंट बुक

0
230

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की हमारे देश में पकड़ बनी हुई है। सड़कों पर ये आय दिनों देखने को मिल जाती है। इसकी दमदार रेंज और आधुनिक फीचर्स की वजह से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओला स्कूटर कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार केवल 12 महीने में ही ये कंपनी लगभग 2 लाख एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है। इस स्कूटर में बीते कई दिनों से एक समस्या आ रही थी। जिसे लेकर कई यूजर्स सवाल कर चुके थे। इसे देखते हुए अब कंपनी ने एक बेहद अहम फैसला लिया है। ओला इलेक्ट्रिक s1 स्कूटर इस्तेमाल करने वाले लोग फ्री में फ्रंट फोर्क बदलवा सकते हैं। कई इंजीनियर और डिजाइनर फ्रंट फोर्क में सुधार के लिए काम कर रहे थे। अब इसे नए तरीके से पहले से मजबूत फ्रंट फोर्क को डिजाइन किया गया है। इसके अनुसार कोई भी ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर फ्रंट फोर्क सस्पेंशन को फ्री में बदलवा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अप्वाइनमेंट बुक करना जरूरी है। 22 मार्च 2023 के बाद से अप्वाइनमेंट बुक करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी Ola Electric ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर कस्टमर्स को फ्री फ्रंट फोर्क बदलवाने का ऑफर दिया है। विदित हो कि, कंपनी ने फ्रंट फोर्क का डिजाइन चेंज किया है, और उसे “अपग्रेडेड फोर्क” नाम दिया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरर का कहना है कि नया डिजाइन स्कूटर को ज्यादा मजबूत और टिकाऊ बनाएगा। ओला एस1 और एस1 प्रो स्कूटर के मालिक के लिए ये अपग्रेड बिलकुल मुफ्त है। इसके लिए ऑपाइंटमेंट विंडो 22 मार्च से खोली जाएगी, और कंपनी अपॉइंटमेंट बुक करने की डिटेल प्रोसेस जल्द बताएगी। इस संबंध में कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी की है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here