OMA vs NAM T20 World Cup 2024: 11 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप मैच हुआ टाई, नामीबिया ने सुपरओवर में ओमान को 12 रन से हराया

0
47

टी20 विश्व कप 2024 का तीसरा मुकाबला ओमान और नामीबिया के बीच खेला गया। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, इस मैच के नतीजा सुपर ओवर से निकला जहां, नामीबिया ने ओमान को 12 रन से हरा दिया। वहीं, नामीबिया ने टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत जीत के साथ की है। नामीबिया के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विसे के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नामीबिया ने सोमवार को बारबाडोस के केंसिग्टन ओवल में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। ओमान पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में नामीबिया ने भी 20 ओवर में छह विकेट खोकर 109 रन बनाए और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम खालिद काली (35) और जीशान मकसूद (22) की पारियों की मदद से 19.4 ओवर में 109 पर ऑलआउट हो गई। नामीबिया से रुबेन ट्रम्पेलमैन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर माइकल वॉन लिनगेन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद निकोलास डेविन और जान फ्राइलिन्क ने अच्छी बल्लेबाजी की। निकोलास ने 24 रन और फ्राइलिन्क ने 45 रन बनाए। कप्तान गेरहार्ड इरास्मस सिर्फ 13 रन बना सके। नामीबिया की टीम को आखिरी गेंद में जीतने के लिए 2 चाहिए थे। जिस पर नामीबिया की टीम सिर्फ दो रन ही बना सकी। इस तरह से दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर हुआ। 

सूत्रों के अनुसार, सुपर ओवर में नामीबिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 21 रन बनाए। सुपर ओवर में टीम के लिए डेविड वीसे ने 13 रन और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 8 रन बनाए। इसके बाद सुपर ओवर में नामीबिया के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी भी डेविड वीसे ने संभाली। उन्होंने तीसरी गेंद पर नसीम कुशी का विकेट भी हासिल किया और सुपर ओवर में सिर्फ 10 रन दिए। इस तरह से उन्होंने सुपर ओवर में नामीबिया को मैच जिता दिया। वह टीम के लिए सबसे हीरो साबित हुए। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। 

बता दें कि, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ओमान की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब रूबेन ट्रम्पेलमैन ने पहली और दूसरी गेंद पर विकेट हासिल किया। जब प्रजापति कश्यप और आकिब इलियास बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद जीशान मकसूद ने 22 रन और खालिद कैल ने 34 रन बनाकर ओमान की पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन ये दोनों प्लेयर्स बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। आयान खान ने 15 रन और शकील अहमद ने 7 रनों का योगदान दिया। नामीबिया के लिए मैच में रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 4 विकेट और डेविस वीसे ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा गेरहार्ड इरास्मस ने 2 विकेट अपने नाम किए। 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here