OnePlus Nord CE 4 Lite ₹19,999 की शुरुआती कीमत पर इंडिया में लॉन्च

0
48

टेक कंपनी वनप्लस ने भारतीय बाजार में मिड बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में ‘वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5G’ को 19,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। नॉर्ड CE4 लाइट में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 प्राइमरी कैमरा और एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) कर काम करने वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दी गई है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन- मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज में लॉन्च किया है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G प्राइस

  • ब्रांड ने OnePlus Nord CE 4 Lite 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है।
  • फोन के 8GB रैम +128 जीबी वैरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम +256जीबी स्टोरेज 22,999 रुपये का पड़ेगा।
  • वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन को मार्केट में सुपर सिल्वर (Super Silver), मेगा ब्लू (Mega Blue) और अल्ट्रा ऑरेंज (Ultra Orange) कलर में खरीदा जा सकेगा।
  • लॉन्च ऑफर की बात करें तो स्मार्टफोन पर आईसीआईसीआई बैंक कार्ड की मदद से 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। साथ ही 3 महीने की नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।
  • डिवाइस की सेल आने वाले 27 जून से दोपहर 12:00 बजे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन, कंपनी वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 1080 × 2400 पिक्सल रेजोेल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट Qualcomm Snapdragon 695 पर लॉन्च हुआ है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता है। इस 8-कोर प्रोसेसर में दो 2.2GHz Cortex-A78 कोर तथा छह 1.8GHz Cortex-A55 कोर मौजूद हैं।

ओएस : OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन Nord CE 4 Lite 5G को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया है जो OxygenOS 14.0 पर काम करता है।

रैम मैमोरी : नोर्ड सीई4 लाइट 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है। फोन में 8GB Virtual RAM दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB की ताकत देती है। यह स्मार्टफोन 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसके साथ 2TB MicroSD card सपोर्ट भी मिलता है। बता दें कि OnePlus Nord CE4 Lite LPDDR4X RAM तथा UFS2.2 storage तकनीक पर काम करता है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नोर्ड सीई4 लाइट में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर OIS तथा EIS सपोर्ट वाला 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर मिलता है जो एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर तथा 22mm फोकल लेंथ वाला 2MP Mono कैमरा सपोर्ट करता है।

फ्रंट कैमरा : OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन 16MP Selfie कैमरा सपोर्ट करता है। यह कैमरा लेंस एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है तथा 24mm फोकल लेंथ और EIS जैसे फीचर्स के साथ मिलकर काम करता है।

बैटरी : नोर्ड सीई 4 लाइट को लंबे समय तक ऑन रखने के लिए इसमें 5,500mAh बैटरी दी गई है। 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है जो कंपनी के दावेनुसार 52 मिनट में फोन को 1% से 100% तक फुल चार्ज कर सकती है। वहीं यह वनप्लस मोबाइल 5W Reverse Charging भी सपोर्ट करता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here