OpenAI ने लॉन्च किया GPT-4 Turbo

0
87

ChatGPT अब नई और रियल टाइम जानकारियों के साथ अपग्रेड हो गया है। चैटजीपीटी का नया वर्जन GPT-4 Turbo लॉन्च हो गया है जिसे लेकर कंपनी ने कहा है कि यह चैटजीपीटी का सबसे एडवांस वर्जन है और यह रियल टाइम में अप टू डेट सटीक जानकारी देगा। मीडिया की माने तो, इसकी घोषणा OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन ने अपने पहले डेवलपर कॉन्फ्रेंस में की है। चैटजीपीटी के पास अभी तक सितंबर 2021 तक ही जानकारी थी, लेकिन अब यह अपग्रेड हो गया है। सैम अल्टमैन के मुताबिक चैटजीपीटी अब अप्रैल 2023 तक की जानकारी देगा।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, ChatGPT 4 टर्बो को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें पहले वेरिएंट यूजर्स को केवल टेक्स्ट में जवाब देगा, जबकि दूसरे वेरिएंट के जरिए यूजर्स टेक्स्ट और इमेज दोनों में जवाब पा सकते हैं। टेक्स्ट वेरिएंट आज से प्रीव्यू के रूप में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि वह जल्द इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। यूजर्स को इन दोनों वेरिएंट का उपयोग करने के लिए अलग-अलग भुगतान करना होगा। ChatGPT 4 टर्बो 1,000 इनपुट टोकन (750 शब्द) के लिए 0.01 डॉलर (लगभग 0.83 रुपये) निर्धारित की गई है। इसके इमेज प्रोसेसिंग वेरिएंट की कीमत इमेज साइज के ऊपर निर्भर करती है। उदाहरण के लिए अगर इमेज 1080×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन का है तो उसकी कीमत लगभग 0.64 रुपये होगी।कंपनी ने GPT 4 की तुलना में इसे इनपुट टोकन के लिए 3X कम कीमत और आउटपुट टोकन के लिए 2X कम कीमत पर पेश किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here