मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है, जिसमें करीब 5500 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, ऑपरेशन अजय के तहत इस्राइल में फंसे भारतीयों को लेकर छठीं फ्लाइट भारत पहुंच गई। छठीं फ्लाइट में कुल 143 यात्री शामिल थे। बता दें, इस फ्लाइट से दो नेपाली नागरिक भी भारत पहुंचे हैं। इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हवाईअड्डे पर यात्रियों का स्वागत किया।
जानकारी के लिए बता दें कि, केंद्रीय मंत्री ने छठी उड़ान के सुरक्षित वापस आने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं यहां नागरिकों का स्वागत करने पहुंचा था। मुझे स्वागत का अवसर मिला, मुझे इस बात की खुशी है। यह राहत की बात है कि 143 भारतीय संघर्ष से बचकर बाहर आ गए हैं। भारत सरकार भारत के हर उस नागरिक को सुरक्षित भारत लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो भारत आना चाहता है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है, जिसमें करीब 5500 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल में फंसे भारतीयों को लेकर छठीं फ्लाइट भारत पहुंच गई। छठीं फ्लाइट में कुल 143 यात्री शामिल थे। बता दें, इस फ्लाइट दो नेपाली नागरिक भी भारत पहुंचे हैं। इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हवाईअड्डे पर यात्रियों का स्वागत किया।
जानकारी के लिए बता दें कि, सात अक्तूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायली शहरों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद 12 अक्तूबर को भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यह छठी उड़ान है। सूत्रों के मुताबिक, विमान में दो नेपाली नागरिकों और चार शिशुओं समेत 143 लोग सवार हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें