चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने आज भारत में ‘ओप्पो A79 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को कंपनी ने एक ही स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। मीडिया की माने तो, कंपनी ने इस फोन को 8GB रैम +128GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹19,999 रखा है। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट में फोन बायर्स के लिए अवेलेबल हो गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में रेजोल्युशन 2400×1080 पिक्सल और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4% मिलती है। हालांकि, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित अन्य जगहों पर फोन अवेलेबल होगा। परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो फोन में 8GB की LPDDR4X रैम दी गई है। हैंडसेट में एंड्रॉयड 13 बेस्ड कलर OS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्रायमरी कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 33W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में फोन की 51% बैटरी चार्ज हो जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें