Oppo K12x 5G आज भारत में होगा लॉन्च, स्मार्टफोन 5100mAh की तगड़ी बैटरी से होगा लैस

0
151
Oppo K12x 5G आज भारत में होगा लॉन्च, स्मार्टफोन 5100mAh की तगड़ी बैटरी से होगा लैस

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओप्पो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए आज यानी 29 जुलाई को एक नया फोन लॉन्च कर रहा है। ओप्पो आज Oppo K12x 5G को लॉन्च कर रहा है। इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Breeze Blue और Midnight Violet में ला रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी किया है। इसी के साथ फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देखा जा रहा है। नए ओप्पो फोन को कंपनी 7.68mm साइज के साथ अल्ट्रा स्लिम प्रीमियम ग्लीमिंग डिजाइन के साथ ला रही है। डिजाइन और लुक को लेकर वीवो का यह फोन अपने यूजर्स को लुभाने की कड़ी में खास होगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी का कहना है कि नया फोन 360° डैमेज प्रूफ आर्मर बॉडी के साथ लाया जा रहा है। इस तरह की बॉडी के साथ फोन फ्लोर पर गिरने पर डैमेज होने से बचाया जा सकेगा। कंपनी ने फोन को लेकर जानकारी दी है कि यह डिवाइस 5100mAh की बड़ी बैटरी और 45W सुपरवूक फ्लैश चार्ज के साथ लाया जा रहा है। फोन की बैटरी खत्म होने पर इमरजेंसी की स्थिति में केवल 30 मिनट की चार्जिंग से भी काम बन जाएगा। इतने समय में फोन 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। ओप्पो के इस फोन को पानी की छीटों से किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं पहुंचेगा। कंपनी का दावा है कि फोन हाथ गीले होने पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, फोन को बारिश में पानी की बूंदें गिरने के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here