OPPO Reno 11F 5G स्‍मार्टफोन ग्लोबली हुआ लॉन्च

0
198

ओप्पो ने अपनी रेनो 11 सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। यह थाईलैंड के बाजार में OPPO Reno 11F 5G नाम से बिक्री के लिए तैयार है। थाईलैंड के बाजार में ओप्पो के नए स्मार्टफोन OPPO Reno 11F 5G ने सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री ली है। मिली जानकारी के अनुसार, डिवाइस के 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत THB 10,990 यानी कि करीब 25,500 रुपये रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो OPPO Reno 11F 5G पाम ग्रीन, ओसियन ब्लू और कोरल पर्पल जैसे तीन कलर में आता है। इसके अलावा डिवाइस की सेल आने वाले कुछ दिनों में शुरू होने वाली है।

OPPO Reno 11F 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

OPPO Reno 11F 5G में 6.7 इंच का Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 10-बिट पैनल, 2412 x 1080 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच स्क्रीन सेंसिटिविटी रेट, DCI-P3 कलर गैमट, 100% sRGB कवरेज, 1.07 मिलियन कलर, 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस 93.4% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 394 PPI पिक्सेल डेंसिटी का सपोर्ट है। इसके साथ सुरक्षा के लिए पांडा ग्लास लगा है।

प्रोसेसर

यह ओप्पो मोबाइल यूजर्स के बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए ब्रांड ने MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट से लैस रखा है। यह प्रोसेसर 2.6GHz तक की ही हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता है। फोन में शानदार ग्राफिक्स के लिए ARM Mali G68 MC4 GPU लगाया गया है।

रैम और स्टोरेज

डिवाइस में बड़े डाटा स्टोरेज के लिए 8GB LPDDR4X रैम +256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया गया है। डिवाइस में एक्सटेंटेड 8GB रैम और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए microSD कार्ड स्लॉट लगा है।

कैमरा

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप कैमरा लगा हुआ है। इसमें 64MP का OV64B प्राइमरी शूटर f/1.7 अपरेचर और 6P लेंस, 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रावाइड लेंस, f/2.2 अपरेचर, 5P लेंस और 112° की फील्ड ऑफ व्यू, f/2.4 अपरेचर वाला 2MP मैक्रो सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.4 अपरेचर से लैस 32MP का Sony IMX615 सेंसर है।

बैटरी और चार्जिंग

बैटरी के मामले में OPPO Reno 11F 5G में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। इसके साथ इसे चार्ज करने के लिए 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

सॉफ्टवेयर

OPPO Reno 11F 5G मोबाइल में Android 14 आधारित ColorOS 14 पर काम करता है।

अन्य

OPPO Reno 11F 5G डिवाइस IP65 रेटिंग से लैस है। जिससे यूजर्स को धूल और पानी से मोबाइल की सुरक्षा होती है। मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक फीचर भी है। इसके अलावा जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलरेशन सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप और स्टेप काउंटिंग जैसे फीचर्स हैं।

डायमेंशन और वजन

OPPO Reno 11F 5G फोन का डायमेंशन 161.1 x 74.7 x 7.54 मिमी और वजन 177 ग्राम का है ।

कनेक्टिविटी

OPPO Reno 11F 5G मोबाइल में Wi-Fi 6, WLAN 2.4GHz / 5GHz, ब्लूटूथ 5.2, USB Type C पोर्ट, NFC, GPS, GLONASS, Galileo, डुअल SIM कार्ड स्लॉट मौजूद है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here