अकादमी पुरस्कारों यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन के लिए 4 भारतीय फिल्में ‘आरआरआर’, ‘छेलो शो’, ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ और ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह साल भारतीय सिनेमा लवर्स के लिए खास है, क्योंकि अकादमी पुरस्कार 2023 नामांकन में उनके लिए ज्यादा ही स्पेशल साबित होंगे। क्योंकि इस साल देश से चार फिल्मों को नॉमिनेशन के लिए चुना गया है। 24 जनवरी को अंतिम नामांकन का ऐलान होगा। रिज अहमद और एलीसन विलियम्स इस साल 2023 के ऑस्कर नॉमिनेशन ऐलान करने के लिए होस्ट बनेंगे। यहां हम आपको इस इवेंट की सारी जानकारी देने जा रहे हैं।
मीडिया की माने तो, Oscar 2023 Nominations दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ऑस्कर के नॉमिनेशन की लिस्ट मंगलवार यानी कि आज आउट होने वाली है। इंडियन ऑडियंस की निगाहें इस वक्त एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर पर टिकी हुई है। मीडिया सूत्रों की खबरों के अनुसार, 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स 2022 को लेकर हर किसी में उत्साह हैं। एस एस राजामौली की ‘आरआरआर’ से लेकर कई इंडियन फिल्म्स हैं, जो ऑस्कर जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें