ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने नई सीरीज पोचर की घोषणा की है, जो हाथी दांत के तस्करों की कहानी दिखाती है। यह इनवेस्टिगेटिव क्राइम ड्रामा है। सीरीज का लेखन और निर्देशन एमी अवॉर्ड विनर रिची मेहता ने किया है। मीडिया की माने तो, सीरीज में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य अहम भूमिकाओं में हैं। सीरीज का निर्माण क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है, जो ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं। क्यूसी की यह पहली टीवी सीरीज है।
जानकारी के अनुसार, आठ-एपिसोड की इस सीरीज के पहले तीन एपिसोड्स का प्रीमियर 2023 के सनडांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे पॉजिटिव रिव्यू मिले। पोचर का प्रीमियर 23 फरवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर होगा। सीरीज मुख्य रूप से हिंदी, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में है। पोचर में भारतीय इतिहास के सबसे बड़े हाथी तस्कर और अवैध शिकारी ग्रुप की कहानी दिखाई जाएगी। जंगलों में जानवरों का शिकार रोकने के लिए भारतीय वन सेवा अधिकारी, भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट के एनजीओ कार्यकर्ता और पुलिस कांस्टेबल अपनी जान जोखिम में डालते हैं। इस शो को केरल के घने जंगलों के साथ दिल्ली में भी शूट किया गया है।
echoes from the jungle expose a deadly conspiracy! 🐘🌳#PoacherOnPrime, Feb 23#RichieMehta @_QCEnt @NimishaSajayan @roshanmathew22 @debu_dibyendu pic.twitter.com/5FG2wBp4cp
— prime video IN (@PrimeVideoIN) January 16, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें