मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 में 21 रनों से हरा दिया। हेमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की। टीम ने 8 विकेट पर 194 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 173 रन ही बना सकी।
जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड से ओपनर फिन एलन ने 41 बॉल पर 74 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं पाकिस्तान से बाबर आजम और फखर जमान ने फिफ्टी लगाई लेकिन दोनों अपनी टीम को जिता नहीं सके। दूसरे टी-20 में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा टी-20 मैच 17 जनवरी को डुनेडिन में खेला जाएगा। रविवार को हेमिल्टन में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। न्यूजीलैंड को ओपनर फिन एलन और डेवोन कॉन्वे ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 5 ही ओवर में टीम का स्कोर 59 रन तक पहुंचा दिया। छठे ओवर में कॉन्वे 20 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर-3 पर उतरे केन विलियमसन ने एलन के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया और फिफ्टी पार्टनरशिप भी कर ली। एलन 74 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच पार्टनरशिप टूटी। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 173 रन बनाकर आउट हो गई। उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें बाबर आजम (66) और फखर जमां (50) भी शामिल है जिन्होंने अर्धशतक लगाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। इनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने 22 रन बनाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें