Pakistan: शहबाज शरीफ ने पीएमएल-एन अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नवाज के फिर से पार्टी प्रमुख बनने की अटकलें

0
32
Pakistan: शहबाज शरीफ ने पीएमएल-एन अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नवाज के फिर से पार्टी प्रमुख बनने की अटकलें
(पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आई है। पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि शहबाज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी हैं। शहबाज ने अपना इस्तीफा पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएमएल-एन ने नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए 28 मई को लाहौर में सामान्य परिषद की बैठक बुलाई है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पार्टी महासचिव को लिखे पत्र में शहबाज ने कहा कि उनके भाई ने एक प्रतिकूल परिस्थिति में पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी। इस कर्तव्य को मैंने बहुत ही जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाया। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के फैसले का जिक्र करते हुए पत्र में उन्होंने कहा कि हाल के घटनाक्रमों से मैं बहुत उत्साहित हूं। कोर्ट ने हमारे नेता को गरिमा के साथ दोषमुक्त कर दिया है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मेरे भाई नवाज को अब यह अहम जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। हमारी पार्टी के सिद्धांतों के प्रति कर्तव्य की गहरी भावना और श्रद्धा के साथ मैं अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे रहा हूं।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, पीएमएल-एन ने पहले 11 मई को सामान्य परिषद की बैठक आयोजित करने की घोषणा की थी। हाल ही में एक प्रेस वार्ता में राणा सनाउल्लाह ने कहा था कि पीएमएल-एन के पंजाब चैप्टर ने पार्टी की उपलब्धियों के लिए नवाज शरीफ से एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष पद संभालने के लिए कहा है। पीएमएल-एन पंजाब ने बैठक के दौरान इसके लिए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था। बता दें, कोर्ट ने 2018 में नवाज को किसी भी सार्वजनिक पद पर रहने से रोक दिया था। हालांकि, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें 29 नवंबर को एवेनफील्ड और 12 दिसंबर को अल-अजीजिया मामले में बरी कर दिया था। बरी होने के बाद नवाज ने 2024 का आम चुनाव लड़ा और एनए-130 लाहौर सीट से जीत हासिल की।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, हाल ही में, नवाज शरीफ के चहेते और विदेश मंत्री इशाक डार को पाकिस्तान का उप प्रधानमंत्री बनाया गया था। डार कश्मीरी मूल के नागरिक हैं। वे पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता हैं। वह पार्टी प्रमुख और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ के विश्वासपात्र भी माने जाते हैं। पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज अपने विश्वासपात्र को सरकार में एक महत्वपूर्ण पद पर रखना चाहते थे, जिससे वित्त विभाग के नुकसान की भरपाई की जा सके। नवाज शरीफ और डार की नजदीकी का कारण सिर्फ राजनीतिक ही नहीं बल्कि पारिवारिक भी है। दरअसल, डार का बड़ा बेटा शरीफ का दमाद है। डार वर्तमान में प्रधानमंत्री शहबाज के साथ विश्व आर्थिक मंच की विशेष बैठक के लिए सऊदी अरब में हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here