Pakistan: आतंकवाद से परेशान हुआ पाकिस्तान, राष्ट्रपति जरदारी ने अभियोजन तंत्र में सुधार करने पर दिया जोर

0
51
Pakistan: आतंकवाद से परेशान हुआ पाकिस्तान, राष्ट्रपति जरदारी ने अभियोजन तंत्र में सुधार करने पर दिया जोर
(पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कभी आतंकवादियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान आजकल खुद इससे परेशान है। अब यहां के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आतंकवाद और चरमपंथ की समस्या से कारगर ढंग से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की क्षमता बढ़ाने और अभियोजन तंत्र में सुधार करने को कहा है। जरदारी ने यह बात अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों (एलईए) को सौंपी गई शक्तियों में खामियों के बारे में जानकारी दी गई। बता दें, ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसक विद्रोह का गढ़ है।  यहां सैन्य काफिले और सुरक्षाकर्मियों पर हमले होना बहुत आम हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंदरगाह शहर ग्वादर में हुई बैठक के दौरान जरदारी ने आतंकवाद से निपटने में प्रांतीय सरकार के प्रयासों और एलईए के बलिदानों की सराहना की, मगर सुधार की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अभियोजन तंत्र में सुधार की जरूरत है ताकि आतंकवादी न्याय से बच न सकें। सक्षम और बहादुर पुलिस अधिकारियों को प्रांत में तैनात करने की आवश्यकता है क्योंकि इससे प्रांत में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने में मदद मिलेगी। जरदारी ने राजनीतिक संवाद पर जोर देते हुए कहा कि बलूचिस्तान में समृद्धि, विकास और शांति लाने के लिए यही रास्ता है। इस दौरान अधिकारियों ने राष्ट्रपति को बताया कि प्रांतीय सरकार चीनी और विदेशी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कदम उठा रही है। बैठक में गृह मंत्री मोहसिन नकवी, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती, नेशनल असेंबली के सदस्य मलिक शाह गोरगिज, गृह मंत्री जियाउल्लाह लैंगोवे, प्रांतीय विधानसभा के सदस्य मौलाना हिदायतुर रहमान और वरिष्ठ नागरिक एवं सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री बुगती ने ग्वादर की यात्रा के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे बलूचिस्तान के लोगों में स्वामित्व की भावना पैदा होगी और साथ ही आतंकवाद को खत्म करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों का संकल्प भी मजबूत होगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here