Pakistan News : बस-टैंकर की भिड़ंत, 20 लोगों के जिंदा जलने की खबर

0
206

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बस और तेल टैंकर के बीच टक्कर होने से करीबन 20 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दूर मुल्तान में एक मोटरवे पर हुई है। हादसे के बाद कुछ घंटों तक मोटरवे पर यातायात काफी प्रभावित रहा।

मीडिया की माने तो, पाकिस्तान के पंजाब में मंगलवार को एक यात्री बस और एक तेल टैंकर के बीच टक्कर होने से लगभग 20 लोगों की जलकर मौत हो गई है। आपात सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ लाहौर से कराची जा रही बस और तेल टैंकर की टक्कर में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी, जिससे यात्री आग की चपेट में आ गए।’’ उन्होंने बताया कि आग में झुलस गए करीब 6 यात्रियों को मुल्तान के निश्तार हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कहा, ”हादसे में जान गंवाने वाले कुछ लोगों के शव पूरी तरह झुलस गए थे और उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here