मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने कहा है कि ईरान की पाकिस्तानी सीमा में की गई एयर स्ट्राइक से दोनों देशों के संबंधों में बड़ी दरार आ गई है। ईरान ने मंगलवार की रात पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इससे दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया है और पाकिस्तान ने ईरान के राजदूत को निष्कासित कर दिया है और साथ ही ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने भी ईरान पर जवाबी कार्रवाई की है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की और उनसे कहा कि पाकिस्तान की सीमा में 16 जनवरी को किया गया हमला ना सिर्फ पाकिस्तान की संप्रभुता पर हमला है बल्कि यह अंतराष्ट्रीय कानूनों का भी उल्लंघन है और साथ ही पाकिस्तान और ईरान के द्विपक्षीय संबंधों के भी खिलाफ है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि विदेश मंत्री ने ईरानी विदेश मंत्री से कहा कि एयर स्ट्राइक से दोनों देशों के रिश्तों को गंभीर नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के पास इस उकसावे वाली कार्रवाई का जवाब देने का अधिकार है। बयान में कहा गया कि ‘आतंकवाद से इस क्षेत्र के सभी देश जूझ रहे हैं और इससे निपटने के लिए साथ मिलकर समन्वित तरीके से कार्रवाई करने की जरूरत है।’ पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी कि ‘एकतरफा कार्रवाई से क्षेत्रीय शांति खतरे में पड़ सकती है। किसी भी देश को इस खतरनाक रास्ते पर नहीं चलना चाहिए।’
मीडिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि उनकी वायुसेना ने भी ईरान पर एयर स्ट्राइक की है। मीडिया के अनुसार, पाकिस्तानी वायुसेना ने ईरान की सीमा में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया ने अभी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि हमला कहां और कब किया गया। इससे पहले ईरान ने पाकिस्तान की सीमा में ब्लूचिस्तान इलाके में एयर स्ट्राइक की थी। इससे दोनों देशों में तनाव पैदा हो गया था। दोनों देशों ने एक दूसरे के राजदूतों को वापस भेज दिया था। साथ ही पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।
मीडिया की माने तो सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एयरफोर्स द्वारा एयर स्ट्राइक की कथित तस्वीरें भी साझा की जा रही हैं। अब दोनों देशों के बीच टकराव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। दरअसल ईरान ने पाकिस्तान में ब्लूचिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर हवाई हमला किया था। पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया था कि ईरान के हमले में दो बच्चों की मौत हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें