मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती के पेपर लीक का मामला अभी तक सुलझा नहीं कि अब शुक्रवार को जूनियर आफिस असिस्टेंट का पेपर लीक हो गया है जो कि 25 दिसंबर को होना था, इस मामले में महिला सहित कई लोगों की गिरफ्तारी की गई है। विदित हो कि, एग्जाम के ठीक 2 दिन पहले हिमाचल प्रदेश में JOA IT का पेपर लीक हो गया है। पेपर के लीक होते ही एग्जाम रद्द कर दिया गया है। जिस महिला पर पेपर लीक करने का आरोप लगा है, वह प्रदेश की सेलेक्शन कमीशन में सीनियर असिस्टेंट पद पर लंबे समय से काम कर रही है।
मीडिया की माने तो, महिला कर्मचारी को जूनियर कार्यालय सहायक जेओए परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में हमीरपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। महिला को जेओए का पेपर बेचते हुए पकड़ा गया है। यह परीक्षा 25 दिसंबर (रविवार) को होने वाली है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें