मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लक्ष्य सेमीफाइनल में गत चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ेंगे। वर्ल्ड रैंकिंग में विक्टर दूसरे नंबर पर हैं। लक्ष्य सेन 22वें स्थान पर हैं। सेमीफाइनल मुकाबला लक्ष्य सेन के लिए आसान नहीं होने वाला है। लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को 19 -21, 21-15, 21-12 से हराकर इतिहास रचा था। ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुई था कि कोई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचा। लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में जीत दर्जकर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे। साथ ही भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का करना चाहेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टोक्यो ओलंपिक 2020 में विक्टर एक्सेलसेन चैंपियन रहे थे। वह दो बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत चुके हैं। लक्ष्य और एक्सेलसेन का सेमीफाइनल मैच 4 अगस्त (रविवार) को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। विक्टर और लक्ष्य सेन के बीच अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से सात मैच एक्सेलसेन ने जीते हैं, जबकि एक मैच लक्ष्य सेन के नाम रहा है। लक्ष्य की यह जीत दो साल पहले 2022 में जर्मन ओपन में आई थी। हालांकि, इसके बावजूद लक्ष्य सेन के लिए अच्छा खबर है कि विक्टर अपने लय में नहीं हैं। हाल के कुछ टूर्नामेंट में विक्टर को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बावजूद लक्ष्य और विक्टर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। अभी लक्ष्य सेन जिस फॉर्म में खेल रहे हैं। उसे देखकर लगता है कि लक्ष्य बेहतरीन स्थिति में हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें