मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पासपोर्ट रैंकिंग जारी करने वाले संगठन ‘हेनली एंड पार्टनर्स’ ने 2024 के लिए पासपोर्ट इंडेक्स जारी कर दिया है। इसमें फ्रांस का पासपोर्ट शीर्ष स्थान पर है। वहीं, भारत की बात करें तो उसके पासपोर्ट को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। यानी भारत का पासपोर्ट पिछली बार के मुकाबले कमजोर हुआ है। रैंकिंग में भारत 85वें स्थान पर है, जबकि पिछले साल यानी 2023 में भारत 84वें स्थान पर था। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल भारतीय दो ज्यादा देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। 2023 में ऐसे देश 60 थे, जो अब बढ़कर 62 हो गए हैं।
मीडिया की माने तो रैंकिंग के मुताबिक, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन के पास दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट हैं। यहां के लोग 194 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। इसके बाद फिनलैंड, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन का नंबर आता है, यहां के लोग 193 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच रखते हैं। रैंकिंग में कुल 199 देशों के पासपोर्ट को शामिल किया गया है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, 192 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच के साथ यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) लक्जमबर्ग, आयरलैंड, डेनमार्क और ऑस्ट्रिया के साथ सूचकांक में तीसरे स्थान पर है। इसके बाद तीन यूरोपीय देश बेल्जियम, नॉर्वे और पुर्तगाल आते हैं, यहां के लोग 191 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच रखते हैं। सूचकांक में शीर्ष 5 स्थानों पर ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, माल्टा, न्यूजीलैंड और स्विटजरलैंड भी हैं, जिनके पास 190 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच है। 189 देशों में फ्री वीजा के साथ यात्रा मुहैया कराने वाले अमेरिका, कनाडा, पोलैंड और चेकिया सूचकांक में छठे स्थान पर हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, 62 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा के साथ भारत सूचकांक में 85वें स्थान पर है। भारतीय इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों तक बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका (55वें), मालदीव (58वें), सऊदी अरब (63वें), चीन (64वें), थाईलैंड (66वें), इंडोनेशिया (69वें) और उज्बेकिस्तान (84वें) जैसे देश भारत से आगे हैं। सूचकांक में पाकिस्तान 106वें स्थान पर हैं, जबकि श्रीलंका 101वें, बांग्लादेश 102वें और नेपाल 103वें स्थान पर है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, सूचकांक में अफगानिस्तान सबसे आखिरी 109वें स्थान पर है। दुनिया में सबसे कमजोर पासपोर्ट के साथ अफगानिस्तान के लोग महज 28 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं। सीरिया (108वें), इराक (107वें), यमन (105वें) और फिलिस्तीन क्षेत्र (103वें) जैसे देश अफगानिस्तान से ऊपर हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें