Patna में Scorpio ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, महिला सिपाही की मौत

0
197

पटना: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना में देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया. इस दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल और दो दारोगा घायल हुए थे. जिसमें से महिला कॉन्सटेबल की मौत हो गई है.  स्कॉर्पियो सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के अटल पथ पर पटना पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान एक ब्लैक स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों पर ही कार चढ़ा दी . नतीजा ये हुआ कि तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं पुलिसकर्मियों को रौंदने के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार दो अन्य को हिरासत में ले लिया है. इस घटना में एसके पुरी थाना के एक एसआई दीपक मणि, एएसआई अवधेश कुमार और महिला कॉन्स्टेबल कोमल को गंभीर चोट आईं. सभी को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां बाद में कोमल की मौत हो गई. घटना के बाद पटना के एसएसपी अवकाश कुमार मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

घटना के बाद राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने पटना की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा- पटना में पुलिस कार चैकिंग कर रही थी तो गाड़ी वालों ने पुलिस वालों को कुचल डाला. एक महिला पुलिस कर्मी मर गई है. ये क्या हो रहा है पटना में. कार चालक तो अभी भी फरार है. ये अपराधीराज कायम हो गया है. वर्दी वाले पुलिस भी अब सुरक्षित नहीं रहे. बिहार का ये हाल है.

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here