इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला आज शनिवार 23 मार्च को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। जानकारी के अनुसार, ये मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। वहीं टॉस 3:00 बजे होगा। इस मैच में सबकी निगाहें सड़क हादसे के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत पर होंगी, जो अपनी कप्तानी में दिल्ली को पहली जीत दिलाने उतरेंगे। वहीं, पंजाब के कप्तान शिखर धवन भी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे।
बता दें कि, चंडीगढ़ के मैदान पर आज सबकी निगाहें ऋषभ पंत पर टिकी होंगी। पंत दिसंबर 2022 में भीषण कार हादसे में गंभीर रूप घायल हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि किसी के लिए भी फिर से मैदान पर वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन ये उनका जोश, जज्बा और क्रिकेट के प्रति जुनून ही है, जो दर्द भरे करीब 15 महीने के पुनर्वास के बाद वह वापसी कर रहे हैं।
मीडिया की माने तो, दोनों ही टीमें पिछले आईपीएल सीजन में अपने खराब प्रदर्शन के बाद इस बार शानदार शुरुआत करेगी। पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स 9वें पायदान और पंजाब 8वें रैंक पर रही थी। ऐसे में शनिवार को होने वाले पहले डबल हेडर मुकाबले के लिए फैंस को बताते हैं ड्रीम-11, संभावित प्लेइंग-11।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम करन, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें