PFI के खिलाफ NIA और ED की 12 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी

0
187

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु, केरल सहित 12 राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान करीबन 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है उनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। मीडिया की माने तो, पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने के खिलाफ ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, NIA और प्रवर्तन निदेशालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों और उससे जुड़े लिंक पर केरल और तमिलनाडु सहित देशभर के लगभग 12 राज्यों में छापेमारी की है। मीडिया की माने तो, यह छापेमारी आतंकी गतिविधियों के संचालन, प्रशिक्षण शिविर चलाने और प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने में शामिल व्यक्तियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में की जा रही है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here