PhonePe ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ‘इंडस ऐपस्टोर’ किया लॉन्च

0
28

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वॉलमार्ट के निवेश वाली फोनपे (PhonePe) ने 21 फरवरी को एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ‘इंडस ऐपस्टोर’ लॉन्च कर दिया है। यह मेड इन इंडिया ऐप स्टोर फिलहाल 12 भाषाओं में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें AI बेस्ड पर्सनलाइज्ड फीचर भी दिया गया है। यही नहीं, Indus App Store पर आप ऐप्स और गेम्स को वीडियो के जरिए भी सर्च कर सकेंगे। इस ऐप स्टोर में ऐप डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर करना होगा। इसके लिए यूजर को केवल अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करना होगा। यह ऐप स्टोर फिलहाल केवल Android यूजर्स के लिए है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, Indus App Store को खास तौर पर भारतीय ऐप डेवलपर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस ऐप मार्केट प्लेस पर भारतीय ऐप डेवलपर्स फ्री में ऐप रजिस्टर कर सकेंगे। इसके लिए उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। हालांकि, यह ऑफर केवल 1 साल के लिए ही होगा। इसके अलावा इस ऐप स्टोर पर रजिस्टर करने वाले ऐप डेवलपर्स को पहले साल कोई कमीशन भी नहीं देना पड़ेगा। ऐप डेवलपर्स ऐप से कमाई किए गए रेवेन्यू को Indus के साथ शेयर नहीं करेंगे। मीडिया की माने तो, फोनपे के CEO और फाउंडर समीर निगम ने कहा कि ‘मोबाइल ऐप मार्केट में इंडस ऐपस्टोर हेल्दी कॉम्पिटिशन देने की शुरुआत करता है। यह मोर डेमोक्रेटिक और ब्राइवेंट इंडियन डिजिटल सिस्टम बनाने में मदद करेगा।’

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here